मध्यप्रदेश कांग्रेस के आंकड़ों से मची सियासी खलबली इंडिया गठबंधन और एनडीए में कितनी सीटों का फर्क
लोकसभा चुनाव का संग्राम जारी है. आखिरी चरण के मतदान आज है, जिसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने एक जून की शाम 6 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में लोकसभा चुनाव का फाइनल सर्वे बताया है.
आपको बता दे की प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट किया गया है कि 4 तारीख आ रही है, नई सरकार ला रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लोकसभा चुनाव का फाइनल सर्वे बताया है. इस फाइनल सर्वे में कांग्रेस गठबंधन के आगे 332+5 लिखा गया है, जबकि बीजेपी गठबंधन 196+5 और क्षेत्रीय दल/अन्य के आगे 21+5 लिखा गया है साथ ही लिखा है कि चार तारीख आ रही है, नई सरकार ला रही है.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर बीजेपी काबिज रही, जबकि एक मात्र सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए थे, जबकि 2014 के चुनाव में बीजेपी के खाते में 27 सीटें तो वहीं कांग्रेस के पास 2 महज दो सीटों थी. इस बार चार जून के परिणाम से तय होगा कि बीजेपी-कांग्रेस के खाते में कितनी-कितनी सीटें आती हैं.
संवाददाता : दीपक मालवीय
0 Comments