चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगी
- जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य
लोकसभा प्रत्याशियों एवं अधिकारियों की बैठक संपन्न
सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी मतगणना अभिकर्ता एवं जनप्रतिनिधि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें, मतगणना कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगी। उक्त विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने जन प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों की बैठक मे व्यक्त किये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर गगन बिसेन सहित समस्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना को पूरी निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त मीडिया सेंटर में बड़ी एलईडी लगाई जा रही है। पूरे परिसर को सीसीटीव्ही कैमरा से लैस किया गया है, इसके अलावा सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज़ देखने के लिए स्क्रीन प्रेक्षक और आर.ओ. के कक्ष में लगाई गई है और पुलिस भी उस पर लगातार निगरानी रखेगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी घटना ना होने पाये। उन्होंने बताया आयोग के निर्देश के अनुसार सभी को प्रशिक्षण दिया गया है ताकि कहीं पर भी कोई चूक की गुंजाइश न रहे। मतगणना में जो सहायक है, इस प्रकार से सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का काम किया गया है, ताकि निर्वाचन की भांती ही मतगणना भी सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो।
संवाददाता : हेमंत लडिया
0 Comments