Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा, मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश आठ जून को ले सकते हैं शपथ

 पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा, मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश आठ जून को ले सकते हैं शपथ

पीएम मोदी ने बुधवार दोपहर दो बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश की। नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल की सुबह 11:30 बजे आखिरी बैठक हुई। इसमें सरकार ने तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई। इसके बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन गए और अपना इस्तीफा सौंपा। नरेंद्र मोदी आठ जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। एनडीए के सभी सांसदों से एकजुटता के लिए साइन करवा लिया गया है। जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि सात जून को संसद के सेंट्रल हाल में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली है। यहां बहुमत के आंकड़े के 272 से 32 सीट कम है। हालांकि एनडीए ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया।

संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे

Post a Comment

0 Comments