ग्राम चंदावनी में भ्रष्टाचार का यह आलम है कि पंचायती राज का माखोल उड़ाया जा रहा है
पंचायत भ्रष्टाचार पर प्रहार ग्राम पंचायत चंदावनी का निरिक्षण किया गया यहां भ्रष्टाचार का यह आलम है कि पंचायती राज का माखोल उड़ाया जा रहा है यहां आंगनबाड़ी एवं जो सीसी निर्माण में जो मटेरियल यूज किया जा रहा है वह घटिया एवं थर्ड क्वालिटी का कहे जब संबंधित अधिकारी एवं सरपंच देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान से बाइट लेनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ,जबकि देवेंद्र प्रताप सिंह यह कहकर निकल गए ऐसे पत्रकार बहुत देखे हैं ,मैं तुम्हें देख लूंगा जबकि वह दबंग प्रवृत्ति के आदमी है संबंधित सब इंजीनियर सुरेंद्र लोधी जी को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और जब उनके आवास पर मिलने गए तो वह है मिले नहीं कृपया कार्यवाही करने की कृपा करें
संवाददाता : अजय प्रताप सिंह चौहान
0 Comments