एंबुलेंस की राह में टकटकी लगाए जिला चिकित्सालय सीधी का पार्किंग स्थल
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम चरण सोनी ने भाजपा की मोहन सरकार और स्थानीय विधायक, सांसद को आड़े हाथ लेते हुए कहा की सीधी विधायक रीति पाठक न्यूज चैनल, न्यूज पेपर एवं सोशल मीडिया में बड़ी बड़ी फोटो लगाकर वाहवाही लूटने में लगी हैं लेकिन अगर वहीं बात जिला अस्पताल सीधी की करें तो मरीजों के लिए स्वास्थ्य की कोई व्यवस्था नहीं है और शर्म की बात तो ये है की जिला चिकित्सालय सीधी में अगर इमरजेंसी के वक्त किसी को रेफर किया जाता है तो उसे स्वयं वाहन की व्यवस्था करनी पड़ती है क्योंकी जिला अस्पताल में एक भी एंबुलेंस नहीं है। वहीं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया की बीती रात दो व्यक्तियों का एक्सीडेंट हो गया था जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जिसमे से एक की हालत गंभीर थी और वह व्यक्ति सीधी शहर से महज 8 किलोमीटर दूर उपनी ग्राम का था उसके परिजनों ने मुझे फोन किया और मैं रात्रि 11 बजे जिला अस्पताल गया वहा ऑन ड्यूटी डॉक्टर परिहार साहब से एंबुलेंस के विषय में चर्चा की तो उन्होंने ने बताया की हमारे जिला अस्पताल में 6 एंबुलेंस हैं लेकिन सभी खराब पड़ी हैं उनके मेंटीनेंस के लिए कोई बजट नहीं है। मैने पूछा की कब से खराब हैं तो उन्होंने बताया की आदर्श आचार संहिता के पहले से खराब हैं हमारे अस्पताल में एक भी एंबुलेंस नहीं है। आखिर सवाल ये उठता है की जनता के पैसे से चलने वाली भाजपा की निकम्मी मोहन सरकार की नींद कब खुलेगी और हमारे स्थानीय विधायक महोदया का न्यूज में रोज बड़ी-बड़ी विज्ञप्ति छपती है मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से 7 करोड़ का बजट जल्द ही आएगा लेकिन ये बजट कागजों तक सीमित रहेगा या मरीज की जान जाने के बाद आएगा भाजपा के निकम्मे विधायक और सांसद के जीतने के बाद अपना स्वागत सत्कार कराने में व्यस्त है जनता जिए या मरे क्या फर्क पड़ता है। हमारी वर्तमान विधायक और पूर्व सांसद महोदया तो पहले सोसल मीडिया में ट्रेन चलाती रही और सीधी सिंगरौली रोड को 10 सालों से बनवाती रह गई और वर्तमान सांसद अभी अपने स्वागत सत्कार में व्यस्त हैं शर्म की बात तो ये है की जिला अस्पताल की एंबुलेंस कब बन कर अस्पताल के पार्किंग में मरीजों के लिए उपलब्ध होंगी,ऐसे में देखना ये होगा की आगामी आने वाले दिनों में सीधी जिला अस्पताल विकाश की टकटकी लगाए बैठा है तो क्या उसका उचित समाधान होगा या फिर ऐसे ही विकाश फोटो सेशन में चलता रहेगा।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments