Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्य प्रदेश बनेगा हायर एजुकेशन हब

मध्य प्रदेश बनेगा हायर एजुकेशन हब

एमपी में कॉलेज जाने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक शानदार खबर है। अब एमपी में हवाई जहाज उड़ाने से लेकर एयरपोर्ट ऑपरेशन तक की पढ़ाई की जा सकेगी। इसके अलावा, ड्रोन टेक्नोलॉजी में भी मास्टर डिग्री प्राप्त की जा सकेगी। इस सत्र से ड्रोन टेक्नोलॉजी का कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। बीबीए इन एविएशन मैनेजमेंट एंड हॉस्पिटैलिटी कोर्स इंदौर और भोपाल यूनिवर्सिटी में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही एविएशन सिक्योरिटी और एयरपोर्ट ऑपरेशन के लिए डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किया जा रहा है। बीएससी इन एविएशन तीन साल का कोर्स प्रदेश की पांच बड़ी यूनिवर्सिटी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में शुरू होगा।


एआई कोर्स
एमपी के विद्यार्थियों को इसी सत्र से एआई कोर्स फिनटेक विद एआई (Artificial Intelligence) भी उपलब्ध होगा, जिसमें आईआईटी दिल्ली का सहयोग लिया गया है। इस कोर्स के माध्यम से प्रदेश के 1000 विद्यार्थियों को लाभ होगा, और राज्य सरकार इस पर 2 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

बीएससी एग्रीकल्चर प्रदेश में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स को सभी 14 यूनिवर्सिटी और 18 ऑटोनोमस कॉलेज में शुरू किया जाएगा। इससे प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में नंबर वन बनाने और विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।
इस प्रकार, मध्य प्रदेश में नई शिक्षा पहल के तहत विभिन्न कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, जो विद्यार्थियों को बेहतर करियर अवसर प्रदान करेंगे
संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments