मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रही भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मोहन यादव पर भड़के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम मोहन यादव पर राज्य के जरूरी मुद्दों पर बातचीत नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा है
उमंग सिंघार ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा, ''एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रदेश के बारे में बात नहीं करना, शर्म की बात है कि मुख्यमंत्री को हंसी आ रही है.''
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सीएम डॉ. मोहन यादव के लिए आगे लिखा, ''ये कहिए के आपके पास प्रदेश के लिए समय नहीं. घोटालों, रेप, एससी, एसटी, दलितों पर अपराधों, समाज में फैलती अराजकता एवं बढ़ते कर्ज पर आपके पास न कोई दिशा है, ना कोई नेतृत्व है और न ही कोई योजना है. मध्य प्रदेश को आपने अंधी कानून व्यवस्था में झोंक दिया है.''
संवाददाता : दीपक मालवीय
0 Comments