गढडों में तब्दील हो रहा डिवाइडर वाला मार्ग वाहन चालकों को करना पड़ रहा मुसीबतों का सामना
टीकमगढ़ नगर के स्थानीय अंबेडकर तिराहा से श्यामा प्रसाद मुखर्जी नए बस स्टैंड तक के डिवाइडर वाले पहुंच मार्ग में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं जहां यह गढडे वाहन चालकों को खतरनाक साबित हो रहे हैं और वाहन चालक रोजाना इन गढडों से गुजरने के बाद परेशानियों का सामना कर रहे हैं वाहन चालको सहित नगर के लोगों ने इस इस मार्ग के शीघ्र सुधार की मांग की है और कहा है कि यह नगर का मुख्य मार्ग है जहां पर भारी भरकम यातायात का दबाव भी रहता है जिसके चलते इस मार्ग के गढडे अति शीघ्र ठीक करायें जाएं जहां इस मार्ग पर सदैव दुर्घटनाओं की आशंका मार्ग में गड्ढे होने के कारण बनी रहती है जहां यह मार्ग पूरी तरह दुरुस्त कराया जाए। उल्लेखनीय है कि नगर के अंबेडकर तिराहा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नए बस स्टैंड तक का डिवाइडर वाला मार्ग पूरी तरह गढडों में तब्दील हो चुका है जिसके सुधार की मांग नगर वासियों एवं वाहन चालकों ने जिला प्रशासन सहित नगर प्रशासन से की है।
संवाददाता का नाम : मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments