Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेताओं के संरक्षण में अधिकारियों की मौज अधिकारी और ठेकेदार मस्त जनता त्रस्त

 नेताओं के संरक्षण में अधिकारियों की मौज अधिकारी और ठेकेदार मस्त जनता त्रस्त


लाखों रुपए का फर्जी भुगतान होने पर ठेकेदार हुए मालामाल और अध्यक्ष सीएमओ उपयंती और पार्षद रहे कमीशन में लिप्त ।नगर परिषद के भ्रष्टाचार की खुली पोल, सीoसीo रोड डला नहीं और लाखों का फर्जी भुगतान हो गया है ।लिधौरा मध्य प्रदेश की ऐसी एक नगर परिषद लिधौरा है जो हमेशा से भ्रष्टाचार की सुर्खियों में रहती है की

नगरीय निकाय का चुनाव 2022 में संपन्न हुआ था यह मामला इसी कार्यकाल का है टीकमगढ़ जिले के लिधौरा नगर परिषद का यह पूरा मामला है की वार्ड क्रमांक 11 में गांपा ढीमर के घर से मेन रोड तक सीसी रोड का निर्माण होना था लेकिन सीसी रोड का निर्माण नहीं कराया गया और लाखों रुपए का फर्जी भुगतान नगर परिषद लिधौरा ने कर दिया है जिसमें तकनीकी स्वीकृति राशि 932730 रुपये है जिसमें TS में कार्यपालन यांत्रिक सागर से पत्र जारी हुआ था जिसमें वार्ड क्रमांक 11 में गांपा ढीमर के घर से मेंन रोड तक सीसी रोड का फर्जी भुगतान 932730 रुपये कर दिया है और। एजेंसी का नाम आशा ट्रेडर्स प्रीति सक्सेना के नाम टेंडर हुआ था ठेकेदार ने नगर परिषद के अधिकारियों से सात गांठ बिठाकर लाखों रुपए का फर्जी भुगतान करवा लिया है अब यह देखना है कि जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं या सत्ता के दबाव में मामले को ठंडे बस्ते में डालते हैं।

संवाददाता : मुहम्मद ख्वाजा


Post a Comment

0 Comments