पुलिस के साथ बच्चों ने रैली निकाल व नुक्कड़ सभा कर लोगों को नशे के विरुद्ध किया जागरूक
पुलिस मुख्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के परिपेक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजन कराए जाने के निर्देशो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक, निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियो के द्वारा नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में मार्शल आर्ट एवं ऊर्जांचल स्केट एकेडमी सिंगरौली के नन्हे बच्चों ने मोरवा पुलिस के साथ नशा मुक्ति पर रैली निकालकर विभिन्न स्थान पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह को संदेश देकर जागरूक किया है। यह रैली केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली से प्रारंभ होकर स्टेडियम, वर्कर्स क्लब मोरवा थाना चौराहा, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, नगर निगम कार्यालय होते हुए बस स्टैंड के सामने फल मंडी में पहुंचकर एकेडमी के नन्हे बच्चों ने मनमोहन नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। रैली के दौरान हाथ में स्लोगन लिखा हुआ बैनर लेकर स्लोगन का वाचन करते हुए बच्चों ने नशा मुक्ति की बुराइयों एवं शारीरिक बीमारियों पर प्रकाश डाला।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments