सम्मान निधि की राशि के लिए 1 साल से भटकता किसान पहुंचा कलेक्टर कार्यालय
सागर के ग्राम बंसिया के किसान भूपेंद्र सिंह पीएम और किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिलने से वह सरकारी कार्यालय के चक्कर काट- काट कर परेशान हो चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ जबकि वह किसान सम्मान निधि राशि पाने के पात्र - हितग्राही है, जिसको लेकर किसान भूपेंद्र सिंह मंगलवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में - पहुंचे जहां उन्होंने आवेदन सौंप कर अधिकारियों से किसान सम्मान - निधि की राशि दिलाने की है। किसान का कहना है कि ढाई साल पहले किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त होती थी इसी बीच पटवारी ने उन्हें अपात्र कर दिया। इसके बाद नए पटवारी आए फिर से आवेदन किया पटवारी ने जांच उपरांत पात्र पाया और फिर से आवेदन किया और किसान सम्मान निधि राशि पाने के आदेश एक साल पहले हो गए लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही है। वहीं भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप ठाकुर का कहना है कि सागर जिले सहित प्रदेश में ऐसे कई किसान है जो पात्र है फिर भी उनको प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से उन्हें अपात्र कर दिया और आज वह सम्मान निधि की राशि पाने से वंचित है।
संवाददाता: रविन्द्र सिंह दांगी
0 Comments