Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उकावद चौकी पर हमला करने के मामले में 150 लोगों को तलाश रही पुलिस

 उकावद चौकी पर हमला करने के मामले में 150 लोगों को तलाश रही पुलिस

गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र की उकावद चौकी पर 5 जुलाई की रात हुए हमले के मामले में गुना एसपी एक्शन मोड में है। हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए गुना एएसपी मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। अब तक पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 150 लोगों को चिन्हित किया गया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मैदान में उतर गई हैं। एसपी ने एक्शन लेते हुए मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुशवाह को लाईन हाजिर कर दिया है।

 उकावद चौकी क्षेत्र के हरिपुरा गांव में शुक्रवार को रतन गुर्जर और बबलू गुर्जर के बीच गुमठी में दुकान खोलने को लेकर विवाद शुरु हुआ था। पीडि़त पक्ष के मुताबिक इस मामले में पुलिस बबलू गुर्जर और हिम्मत लोधी को गिरफ्तार कर चौकी में ले गई थी और फरियादी पक्ष को बुलाकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही थी। इसी दौरान रात 10 बजे लगभग 40 से ज्यादा लोगों ने एकराय होकर हमला बोल दिया। ज्यादातर हमलावरों के हाथों में लाठी और अन्य घातक हथियार थे। हमलावरों ने चौकी के अंदर घुसकर फरियादियों को पीटना शुरु कर दिया, कुछ लोगों ने चौकी के दरवाजे, खिड़की और फर्नीचर, कैमरे की भी तोडफ़ोड़ की। चौकी के बाहर खड़े वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में हमलावरों को देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए और अपने आपको बचाने के लिए वे एक कमरे में चले गए। तब तक आरोपी फरियादियों के साथ करीब 15 मिनट तक मारपीट करते रहे। हमलावरों ने फरियादी पक्ष से चौकी में मौजूद सीताराम गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, देवराज गुर्जर और जसमन गुर्जर के साथ बुरी तरह मारपीट की है। इन सभी के हाथ-पैर फ्रेक्चर हुए हैं, सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट करने के बाद आरोपी बबलू गुर्जर और हिम्मत लोधी को लेकर चले गए।

एसपी ने दिए आरोपियों को पकडऩे के निर्देश

मामले की जानकारी जिला मुख्यालय तक पहुंची तो महकमे में हड़कंप मच गया। गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए उकावद चौकी पहुंचे हैं, उन्होंने मधुसूदनगढ़ पुलिस को निर्देश दिए हैं कि हमलावरों को किसी सूरत में बख्शा न जाए और जल्द से जल्द से भी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। हालांकि इस घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लिहाजा किरकिरी से बचने के लिए पुलिस आरोपियों की तलाश में विभिन्न गांवों में दबिश दे रही है।

संवाददाता का नाम : संजीवअहिरवार

Post a Comment

0 Comments