Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारत सरकार द्वारा भारतीय दंड संहिता को न्याय संहिता मे परिवर्तित करते हुए पुलिस थाना मे इसे लागू करने की दिशा मे नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

 भारत सरकार द्वारा भारतीय दंड संहिता को न्याय संहिता मे परिवर्तित करते हुए पुलिस थाना मे इसे लागू करने की दिशा मे नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

कुम्भराज.... भारत सरकार द्वारा भारतीय दंड संहिता को न्याय संहिता मे परिवर्तित करते हुए पुलिस थाना मे इसे लागू करने की दिशा मे नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थित मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे sdop दिव्या राजावत, तहसीलदार शुभम जैन, थाना प्रभारी नीरज राणा ने आगाह किया कि अब न्याय व्यवस्था सुगम हो गई है और अपराधी बच नहीं पाएंगे, तहसीलदार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के मद्देनजरआज कई प्रकार से लोगों मे अपराध प्रवृति भी बढ़ रही है, कई तरह से साइबर अटेक भी हो रहे है, यहाँ देश के चालीस प्रतिशत धनिया की खरीद फरोख्त होती है, यहाँ की धनिया मंडीएशिया मे शुमार है वहाँ सब कुछ देखना जरूरी है, SDOP दिव्या राजावत ने विभिन्न अपराधों की पृष्ठ भूमि को विस्तार से समझाते हुए कहा कि अब कोई भी व्यक्ति कही पर भी FIR दर्ज करा सकता है सरकार ने अंग्रेजो के जमाने की व्यवस्था मे संसोधन करते हुए हर व्यक्ति को शीघ्र और सुगम न्याय व्यवस्था अमलीजामा पहनाया है जिसमे पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु डिजिटल एविडेंस महत्वपूर्ण माना गया है जिसमे कोई भी अपने बयान बदल नहीं पायेगा, इसकी वीडियो ग्राफ़ी और सीडी सीधे न्यायालय से अटैच होंगी, अतः आप सभी जिम्मेदार नागरिकों की भूमिका अदा करे और पुलिस का भी सहयोग करें, महिलाओ, बच्चों, और अन्य तरह के होने वाले अपराधों से सजग रहकर अपने कर्ताव्यों का पालन करे, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हो रहे अपराधों पर कड़ी नजर रखे, फर्जी ID बनाकर अपराध करने वाले बच नही पाएंगे, सोसल मिडिया पर की अभद्र टिप्पणी भी अपराध की श्रेणी मे आएंगे, विशेष रूप महिलाओ के प्रति होने वाले विभिन्न अपराधों पर फोकस किया गया, थाना प्रभारी नीरज राणा ने कहा कि हम महाभारत के संजय तो नहीं है जो आँख बन्द कर अपराधों को देख लेगे इसके लिए आप सबका सहयोग मिलना जरूरी है, मै एक सप्ताह पूर्व ही आया हूँ, नगर एवं क्षेत्र की स्थिति का अध्ययन कर रहा हूँ,मै सबको आश्वास्त करता हूँ कि शीघ्र ही इस दिशा मे सकारात्मक परिणाम आएंगे, नगर मे तीसरी आँख की व्यवस्था से अपराधों पर लगाम लगाई जावेगी, इस दौरान कई नागरिकों ने अपनी शंका का समाधान किया, स्कूली छात्रों और शिक्षकों बड़ी तादाद मे उपस्थित पर उन्हें आगाह किया कि किसी तरह की सूचना हमें अवश्य दे, गलत होने पर प्रतीका र करे, फेसबुक, इंस्टाग्राम से दूर रहे और अपनी पढ़ाई मे मन लगाए क्योंकि आप मे से ही अच्छी पढ़ाई से विभिन्न पदों पर पहुंचकर समाज और देश की सेवा करना है,
संवाददाता का नाम : संजीवअहिरवार

Post a Comment

0 Comments