शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही पन्ना जिले का एक ऐसा स्कूल जो कई दिन से खुला ही नहीं विद्यालय की बिल्डिंग भी छतिग्रस्त छत से टपक रहा पानी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं

हम बात कर रहे हैं शिक्षा विभाग की जो लगातार उच्च शिक्षा एवं गुणवत्ता की बात कहते आ रहे हैं और शिक्षा से ही अनेकों कार्य सुचारू रूप से संचालित किए जाते हैं मामला पन्ना जिले के शाहनगर विकासखंड के संकुल केंद्र बघवार कला के माध्यमिक शाला किशुन पाटन का है जहां पर पदस्थ शिक्षक राम किशोर चौधरी है जब हम 6 जुलाई लगभग 1 बजे विद्यालय पहुंचे तो वहां पर पदस्त शिक्षक राम किशोर चौधरी और बच्चे अनुपस्थित पाए गए एवं शासकीय माध्यमिक शाला किशुन पाटन की बिल्डिंग की स्थिति जर्जर हालत में है लगातार छत से पानी टपक रहा है एवं इस तरह की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग वर्षात में छत से पानी टपकता रहता है जिस कारण बिल्डिंग में बच्चों को बैठालना एवं स्कूल संचालित करना किसी भी खतरे से कम नहीं है अभी तक कि क्षतिग्रस्त बिल्डिंग में विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई भी मरम्मत कार्य नहीं करवाया गया और वहां पर कोई दूसरा अतिरिक्त कक्ष या कोई बिल्डिंग नहीं है जिसमें शाला को संचालित किया जाए कृपया जल्द विद्यालय भवन में मरम्मत कार्य या विद्यालय में बिल्डिंग निर्माण कार्य कराया जाए जिससे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की आसुविधा न हो एवं शाला का संचालन सुचारू रूप से संचालित हो सके एवं मध्यान भोजन बनाने के लिए प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में किचिन सेट नही हे जिससे बच्चों के लिए भोजन बनाने में समस्या आती हे किचिन सेट बनवाने की अवश्यकता हे
इनका कहना हे मैंने माध्यमिक शाला किशुन पाटन में पदस्थ शिक्षक रामकिशोर चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन नहीं लगा उनका फोन ना लगने के कारण मेने समूह का संचालन कर रहे एवं अतिथि शिक्षक में कार्य सेवाए देने वाले विंद्रावन चौधरी से विद्यालय की व्यवस्थाओं की एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु संपर्क किया _ रमेश कुमार लोधी संकुल प्राचार्य संकुल बघवार कला
मेने शासकीय माध्यमिक शाला किशुन पाटन का 4 जुलाई को लगभग 12 बजे निरीक्षण किया गया प्राप्त जानकारी की अनुसार 2 जुलाई से लगातार बिना कोई सूचना के माध्यमिक शाला किशुन पाटन में पदस्थ शिक्षक रामकिशोर चौधरी अनुपस्थित हे एवं किशुनपाटन में शासकीय माध्यमिक शाला विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर है क्षतिग्रस्त एवं छत से लगातार पानी टपक रहा है जिस कारण से माध्यमिक शाला किशुन पाटन में बच्चों को बैठालना किसी भी खतरे से कम नहीं है और वह जिसकी जानकारी मेरे द्वारा प्रतिवेदन के माध्यम से बीआरसी शाहनगर को जानकारी दे दी गई है शाला का संचालन करने हेतु प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक भैयाराजा यादव से बात कर दोनो शालाओं का एक साथ संचालन करने हेतु व्यवस्था की गई हे_हिम्मतलाल रजक सीएसी जन शिक्षा केंद्र बघवार कला
मेरे पास 4 जुलाई को का स द्वारा प्रतिवेदन भेजा गया है और आज फिर 6 जुलाई को प्रतिवेदन आया है जिस पर आज शाम तक नोटिस जारी कर दिया जाएगा_अमित श्रीवास्तव बीआरसी शाहनगर
मुझे इस विषय की जानकारी नहीं है जानकारी प्राप्त कर इसकी जांच करवाते हे _रागनी तिवारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी शाहनगरमें बीआरसी शाहनगर एवं डीपीसी में बात करता हूं एवं प्राप्त जानकारी के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी _जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना
0 Comments