एनसीएल में "प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स" विषय पर चल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में "प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स" विषय पर 2 दिवसीय मैराथन प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम एमडीआई, सीईटीआई सिंगरौली में चल रहा है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एनसीएल के सतर्कता विभाग और सामग्री प्रबंधन विभाग की देखरेख में 4–5 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण और मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनसीएल रविन्द्र प्रसाद ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया और कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान एनसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों से विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में अप्रैल, मई और जून महीने के लिए क्रमशः खनन अनुबंध, सिविल और प्रोक्योरमेंट जैसे विषय पर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही जुलाई माह में वित्त विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments