बेटियों ने रोपा 1 पौधा अपनी माँ के नाम
सामाजिक संस्था एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा जिले में चल रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वरला में पौधारोपण कर छायादार एवं फलदार पौधे छात्र, छात्राओं, संस्था एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा रोपित किए गए ।संकुल प्राचार्य रामप्यारी आर्य के मार्गदर्शन में एवं संस्था के मार्गदर्शन में ब्लॉक ऑफीसर गजेंद्र मालवीय एवं भूषण पाटील द्वारा पौधों के महत्व को लेकर बताया गया देश में चल रहे हैं अभियान में हर युवाओं को सहभागिता कर जुड़कर पौधारोपण करना चाहिये ,प्रोग्राम ऑफिसर अवधेश सिंह भदौरिया, ने कहा देश ने बनता बातों से, काम करो इन हाथों से- सूखी धरती करे पुकार ,वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार के नारे के साथ कार्य को आरंभ किया। विद्यालय के स्टाफ एवं समाजिक संस्था एजुकेट गर्ल की टीम का सहयोग मिला , संस्था एवं विद्यालय के साथी प्राचार्य रामप्यारी आर्य ,अवदेश भदौरिया,सुनील सोनी, अनिता भदौरिया, सीमा कनोजे,ज्योति रामोड़े,विनेश परिहार ,रमेशचंद्र डावर, जितेंद्र गौतम ,चंद्रकांत पाटिल भूषण का सहयोग रहा।
संवाददाता: अब्बास भुगवाड़े
0 Comments