Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सब काम छोड़कर मुख्य रूप से रेल पर ध्यान दे सांसद: यज्ञराज साहू

 सब काम छोड़कर मुख्य रूप से रेल पर ध्यान दे सांसद: यज्ञराज साहू

कुबरी जनपद सदस्य और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुचवाही के का. अध्यक्ष यज्ञराज साहू ने बताया की कई सदियों से रेल की उम्मीद में सीधी वासी रहे है, अनुपूरक बजट में वर्तमान सांसद की बातो से लगता है, की वह सीधी सिंगरौली ललितपुर रेलवे परियोजना पूर्ण ध्यान केंद्रित नही है, अनुपूरक बजट में बात रखनी चाहिए थी की लगभग 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट को इस वित्तीय वर्ष में मात्र 800 करोड़ रूपए प्रस्तावित किया गया है, तो इसमें क्या क्या हो पाएगा,यह भाजपा सरकार के आने से लेकर अभी तक का बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण परियोजना साबित हो रही है, जो पिछले कई सालों से सिर्फ चल ही रही है, और ऐसा ही रहा तो पूरा होना बहुत मुश्किल हो जायेगा, सांसद जी इस परियोजना को पूरा करने में कम नई प्रयागराज मऊगंज रीवा नई लाइन की माग पर ज्यादा ध्यान देते दिख रहे है। भूमि अधिग्रहण के बदले रोजगार और परियोजना का कम से कम आधा बजट इस वित्तीय वर्ष में मिले इसके लिए संसद में आवाज उठाना चाहिए, अन्य सभी काम इतने जरूरी नहीं है अभी सीधी का मुख्य मुद्दा भाजपा लगातार रेल के नाम पर वोट लेती रही है तो अब इस बार इसको पूर्ण रूप मिलना ही चाहिए, लेकिन सांसद जी की बातो से ऐसा कुछ प्रतीत होता दिख नही रहा, सिर्फ कई मुद्दों को लेकर आधी अधूरी बाते सुनने के बाद मुझे पूर्ण विश्वास है की यह परियोजना इनके कार्यकाल में भी पूरी नही हो पाएगी, क्योंकि जब तक बजट हो नही बढ़ाया जाएगा तो यह पूरा होना नामुमकिन है, और यह सीधी के जनता के साथ बहुत बड़ा छलावा है, जिसका परिणाम इन्हे आने वाले सालों में भुगतना ही होगा।

संवाददाता : मृत्युंजय प्रसाद गौतम

Post a Comment

0 Comments