Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चीलघाट गांव कि बदहाल सड़क पर आसान नहीं आवागमन

चीलघाट गांव कि बदहाल सड़क पर आसान नहीं आवागमन

हटा विधानसभा के अंतर्गत आने बाला गांव चीलघाट हैं। यहां कि जनसंख्या लगभग एक हजार से भी ज्यादा है ग्रामीणों का कहना हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अब सभी जगह पक्की सड़कें बन गई हैं, लेकिन इसके बाद भी एक हमारा गांव ऐसा है जहां पहुंचने में ग्रामीणों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय है जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग की है लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ। पूरी सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव चीलघाट से मुख्य सड़क जाने वाली सड़क बीते करीब 20/25 सालो से राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क इतनी बदहाल हो गई है कि यहां से पैदल गुजरना भी लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार विभाग को शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने सड़क की सुध नहीं ली।
गांव निवासी, राहुल लोधी,अनिल लोधी,आशीष लोधी, व रूद्रभान लोधी, सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में बने गहरे गड्ढे स्वम से भरे ताकि आवागम होता रहे।गड्ढे निरंतर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं, जिसमें दोपहिया वाहन चालक चोटिल व बड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। राहगीरों के लिए सड़क भारी परेशानी का सबब बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में तो सड़कों पर बने गहरे गड्डों में पानी जमा हो जाता है, जबकि पूरे गांव ग्रामीण अक्सर इसी सड़क से गुजरते हैं, लेकिन सड़क की दयनीय स्थिति राहगीरों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।

संवाददाता चंदन सिंह लोधी

Post a Comment

0 Comments