नाबालिगों के साथ छेड़छाड़: आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की तैयारी
मध्यप्रदेश के धार जिले में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी पिंटू साठे, जो पहले भी बलात्कार के मामले में सजा काट चुका है, ने लड़कियों को धमकाया और गलत काम करने की नीयत से उन्हें खेत की तरफ ले जा रहा था। एक लड़की ने खुद को बचाकर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और रासुका के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है। स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में लोगों में नाराजगी देखने को मिली। कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि आरोपी पिंटू आदतन अपराधी है। इस पर रासुका के तहत कार्रवाई की तैयारी हम कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
संवाददाता : मोनिका शर्मा
0 Comments