सिंगरौली से सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं और शास.सचिव का कब्जा ग्रामीण परेशान
सिंगरौली लगातार भूमाफियाओं के ऊपर हो रही कार्यवाही के बावजूद भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं वही एक ताजा मामला बरगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरवा दादर पंचायत का मामला प्रकाश में आया है जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है पंचायत क्षेत्र दादर ग्राम रम्पुरवा में मेन रोड पहुंच मार्ग में कच्ची रास्ता जो भी भूमि आराजी नं0-430 (म०प्र०) शासन की भूमि पर मुर्गी फार्म बना दिए है जिसमे गोविन्द लाल साहू (शासकीय सचिव) एवं राम अवध साहू, बबुन्दर उर्फ (महतो) शाहू , कृपाशंकर शाह, विजय, उर्फ भगत लाल शाहू, रामतीरथ साहू ,राम अनुज , गोलर शाहू, अखिलेश शाहू नाम के भूमाफियाओं के द्वारा पुश्तैनी चलने वाली सड़क पर तार और बांस मुर्गी फार्म बनाकर जबरन कब्जा कर लिया गया है जिसमें ग्रामीणों के आने जाने पर पूर्ण रोक लगाय दिए है परेशान ग्रामीणों ने जिला दंडाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है
चलने वाले रास्ते पर बना हुआ रुकावट दे रहा मौत को दावत जिस प्रकार से ग्रामीणों ने जिला दंडाधिकारी को आवेदन दिया और बताया कि चलने वाले रास्ते पर भू माफियाओं के द्वारा झटका तार और मुर्गी फार्म बनाकर रास्ते को अवरुद्ध किया गया है यहां से छोटे बच्चों का स्कूल आना-जाना लगा रहता है और पशुओं का आना-जाना लगा रहता है ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है अतः प्रशासन को इन बातों का संज्ञान में लेते हुए भविष्य में ऐसी कोई घटना ना हो इसके लिए मुर्गी फार्म और अवरुद्ध तारों को हटाया जाना चाहिए देखना यह होगा इन ग्रामीणों की सुनवाई कब तक होती है
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments