नशे के खिलाफ कार्यवाही में रीवा संभाग को एक और कामयाबी हासिल
रीवा रेन्ज के दो पुलिस अधिकारियों ने करोड़ों की कोरेक्स पकड़ने का प्रदेश में नाम रोशन किया तो संभाग के अन्य जिलों की पुलिस भी फुल एक्टिव हो गई। मऊगंज की नवागत एसपी रसना ठाकुर ने कदम रखते ही बड़ा धमाका दिया। उनकी पहली कार्रवाई 1 करोड़ 10 का गांजा पकड़ने के साथ सामने आई। जिसकी प्रेस कांफ्रेंस में स्वयं आईजी डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार एवं डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय पहुंचे। मऊगंज पुलिस के खाते में आई इस बड़ी उपलब्धि पर दोनों अधिकारियों ने धरपकड़ टीम और उसके मुखिया का हौसला पर्याप्त बुलंद किया। चूंकि दोनों अधिकारी अनवरत कोरेक्स गांजा तस्करों को पूरी तरह मसलने की फिराक में रहते हैं। उनकी निगाह इतनी पैनी है कि शहर से गांव की तरफ पैर फैलाने की कोशिश करने वाले नशा तस्कर बच नहीं रहे हैं। इस कारोबार को जड़ समूल तहस- नहस करने के लिए संभाग के चप्पे-चप्पे में पुलिस को इतना मुस्तैद कर दिया गया है कि अब तस्कर अपना जीना हराम महसूस कर रहे हैं। तस्करी की दुनिया में मगरमच्छों पर रीवा संभाग की पुलिस पहली बार बज्र की तरह टूट रही है। यह कारोबार रीवा संभाग में कई दशक से इतनी गहरी पैठ बना चुका है जिसकी कोई सीमा नहीं है। अन्य-अन्य प्रांतों से यहां के तस्करों के तार इतने मजबूत थे कि उसको तोड़ना आसान नहीं था। लेकिन जिस तरह से रेन्ज के भीतर धड़ाधड़ कार्रवाई बड़ी-बड़ी खेप के साथ हो रही है जिससे एक तरफ आवाम में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संभाग के अलग-अलग जिलों के कप्तान नशा तस्करों की धरपकड़ में होड़ फांद रहे हैं। मऊगंज के पहले सीधी जिले की भी बड़ी कार्रवाई प्रकाश में आ चुकी है। अब सिंगरौली, सतना और मैहर का निरंक खाता भी भरने की संभावना प्रबल है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments