Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आंकखेड़ी विद्यालय को हाई स्कूल में उन्नयन के लिए विधायक से की मांग

 आंकखेड़ी विद्यालय को हाई स्कूल में उन्नयन के लिए विधायक से की मांग

ग्राम पंचायत आंकखेडी के ग्रामीणों द्वारा चांचौड़ा विधायक प्रियंका मीना पैंची से आंकखेड़ी माध्यमिक विद्यालय को हाईस्कूल में उन्नयन के लिए मांग की गई है उल्लेखनीय है आंकखेड़ी ग्राम पंचायत से नजदीकी हाईस्कूल लामा खेड़ा की दूरी 6 किलोमीटर एवं अन्य हाईस्कूल बड़ौद की दूरी 8 किलोमीटर होने से प्रतिवर्ष कई छात्र-छात्राएंअपनी पढ़ाई अधूरी ही छोड़ देते हैं, ग्राम पंचायत आंकखेड़ी के ग्रामीण मिथुन मीना संदेश अहिरवार लखन लोधा जसमन लोधा आदि ने बताया कि पूर्व में भी कई जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में आवेदन दे चुके हैं परंतु अभी तक विधालय का हाई स्कूल में उन्नयन नहीं हो पाया है , हमारी वर्तमान विधायक प्रियंका मीणा बालिका शिक्षा के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं 15 अगस्त पर आयोजित विशेष ग्राम सभा में भी ग्राम पंचायत द्वारा इस आशय का प्रस्ताव बनाकर शासन द्वारा भेजा गया है इसलिए हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि हमारे गांव के विद्यालय को हाईस्कूल में उन्नयन कर दिया जावेगा इसी आशा में विधायक से हमारे द्वारा मांग की गई है

संवाददाता : संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments