सीएमओ,उपयंत्री की वजह से नगर परिषद सिरमौर के विकाश कार्य ठप्प, जनप्रतिनिधि भी मौन
विकास के लिये जनता से जो वादे स्थानीय निर्वाचित जन-प्रतिनिधियो के द्वारा किये गये थे उसको पूरा करने के लिये जददोजहद कर रहे है। लेकिन उन्ही के मातहत कर्मचारी विकास में न केवल जनता के लिये वल्कि विभाग के लिये भी सिरदर्द वने हुये है! नगर परिषद अध्यक्ष एक तरफ जहा विकास एंव पारदर्शिता की बात करते है तो दूसरी तरफ सीएमओ ,उपयत्रीं और उनके मातहत नुमाइंदे उसके मंशा पर खुलेआम पानी फेरने से गुरेज नही कर रहे है। यहां तक की निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी मौन क्यों हैं ..भ्रष्टाचार एवं कमीशन में सांठगांठ तो नहीं.?
रीवा जिले की नगर परिषद सिरमौर जहां सीएमओ एवं उपयंत्री की पदस्थापना होने के वावजूद स्वेच्छाचारिता, लापरवाही, मनमानी के कारण सभी विकास ठप्प पड़े है। विकास कार्य के दिखावा कर वह वाही लूटी जा रही है ! जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं है जहां कुछ काम भी हुए वहां भ्रष्टाचार एवं कमीशन की गंध आ रही है ! नगर परिषद सिरमौर में उपयंत्री प्रिया शुक्ला की पदस्थापना 18 जनवरी 2023 को किये जाने के बाद से देखे तो पायेगे कि उपयंत्री फरवरी मार्च में दिखावे के लिए सिरमौर नगर परिषद को समझने लगा दिया! उसके बाद 25 अप्रैल से 21 जुलाई तक अर्जित अवकाश में रही। इसके बाद 7 अगस्त से 1 सितम्बर तक संतान पालन अवकाश में रही। 4 सितम्बर को ज्वाइनिंग के वाद पुनः 14 सितम्बर से 15-15 दिवस के बाद लगातार कलेक्टर कार्यालय के निर्वाचन शाखा में संलग्न होने के बाद से विधानसभा चुनाव के बाद तक कार्यालय नही आई। उसके बाद तत्कालीन सीएमओ सिद्दीकी के बीच समन्वय ठीक ना होने की वजह से नगर विकास कार्य ठप रहे ! वर्तमान सीएमओ प्रभार में है! जिन्हें जेडी कार्यालय द्वारा आवश्यक बिल भुगतान एवं आवश्यक कार्य प्रभावित न हो इस कारण प्रभारी सीएमओ के रूप में पदस्थापना की गई है! प्रभारी होने के कारण उनकी भी रुचि सिरमौर नगर में नहीं दिख रही है गौरतलब है कि प्रभारी सीएमओ मऊगंज में लेखपाल के पद पर पदस्थ हैं वहीं बैकुंठपुर और सिरमौर में प्रभारी सीएमओ के रूप में पदस्थ किया गया है ! नगर परिषद में स्थानीय निवासियों एवं पार्षदगणों द्वारा सड़क नाली निर्माण, साफ सफाई , बिजली नल कनेक्शन आदि व्यवस्थाओं सहित बरसात से पुर्व में नालों की साफ सफाई समस्त वार्डों में कराए जाने के लिए बार-बार सीएमओ एवं उप यंत्री को आवेदन के माध्यम से अवगत कराते रहे हैं उसके बावजूद भी उपयत्रीं ने ध्यान नहीं दिया गया जिस कारण आज समस्त वार्डों में स्थानीय निवासियों के घरों में पानी घुस जाने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है! जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले समय में स्थानीय निवासी नगर परिषद का घेराव कर सकते हैं! स्थानीय निवासियों ने कहा कि झूठी वाहवाही अब नहीं चलेगी धरातल पर काम दिखाना चाहिए
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments