कलेक्टर की पहल से जनसुनवाई प्रक्रिया आवेदकों के लिये हुई सरल
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की विशेष पहल पर जनसुनवाई में आए आवेदकों के लिए नि:शुल्क आवेदन लिखने की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। कलेक्टर ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों को असुविधा से बचने के लिए यह व्यवस्था की गई। आवेदकों के बैठने के जनसुनवाई कक्ष के अंदर एवं बाहर बेहतर व्यवस्था की गई है। इसके साथ की कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई के दौरान अनुविभाग स्तर के अधिकारियों को व्हीसी के माध्यम से जोडक़र उन्हें आवेदन का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जिले में सभी अनुभाग स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विकास खण्ड स्तरीय अमले के साथ बैठकर आवेदकों से प्राप्त आवेदन/ शिकायत से संबंधित जनसुनवाई की गई।
संवाददाता -संजीव अहिरवार
0 Comments