सीएम राईज चितरंगी, सिहावल, चकरिया, आईटीआई कालेज चितरंगी भवन निर्माण में मानको की हो रही अनदेखी
सीएम राईस चितरंगी, सिहावल, चकरिया, आईटीआई कालेज चितरंगी का नवनिर्माण कार्य चल रहा है जिसमे गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य में रैण्डम सरिया का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही घटिया सामाग्री का उपयोग किया जा रहा जो पदार्थ एप्रुव्ड है उस पदार्थ का उपयोग न करके रैण्डम सरिया, घटिया सीमेंट लगायी जा रही है। गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को लेकर समाजसेवी व पत्रकार अजय शर्मा ने ०७/०८/२४ को जिला कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज करायी है।
बताया जा रहा है कि उक्त निर्माण कार्य में कई जगह बिडिंग में अभी से दरार जैसे सेसन बाल फट जाना, कालम क्रेक हो जाना आदि बहुत सारी विषंगतियां हैं जिसके बारे में एसडीओ इंजीनियर बोलने से कतराते हैं। उक्त निर्माण कार्यों की विधिवत जांय कराये जाने की मांग करते हुये पत्रकार ने कहा है कि इस गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य मे कुछ सत्तापक्ष व विपक्ष के नेता भी शामिल है जिसके कारण सही ढंग से सही निर्माण कार्य नही हो पा रहा है। पत्रकार ने जिला कलेक्टर से सीएम राईस सहित आईटीआई कालेज चितरंगी का निरीक्षण कराकर दोषी ठेकेदार, इंजीनियर सहित नेताओ पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
संवाददाता आशीष सोनी
0 Comments