पिता की हत्या का अनोखा मामला: बेटे ने ऑनलाइन सीखे हत्या के तरीके, फिर कुल्हाड़ी से किया वार
धार जिले के अमझेरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक हेमराज मोहनिया का बेटा मुन्ना मोहनिया ऑनलाइन हत्या के तरीके सीखने के बाद अपने पिता को मारने की योजना बनाई थी। उसने अपने पिता को कुल्हाड़ी से मार दिया और बीमा के 15 लाख रुपए हड़पने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि मुन्ना अपने पिता के तानों से परेशान था और उसने ऑनलाइन तरीकों से हत्या करने के तरीके सीखे। उसने जहर देने, फांसी पर लटकाने और चाकू से मारने के तरीके देखे, लेकिन नाकाम रहने के बाद उसने कुल्हाड़ी से पिता को मार दिया।
मुन्ना ने अपने पिता को मारकर बीमा के 15 लाख रुपए हड़पने की कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि मुन्ना का चार माह पूर्व विवाह हुआ था और वह आजीविका नहीं होने के कारण परेशान था. यह मामला एक चौंकाने वाली घटना है जो कि बदलते दौर में परिवारिक रिश्तों के टूटने को दर्शाती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को कानून के अनुसार सजा दिलाने की कोशिश कर रही है।
संवाददाता - मोनिका शर्मा
0 Comments