विश्व मांगल्य सभा का मातृ सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह हुआ संपन्न
विश्व मांगल्य सभा के जन प्रतिनिधि परिवार संपर्क विभाग द्वारा आयोजित मातृ सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की धर्मपत्नी डॉ.सुदेश जगदीप धनखड़ एवं मल्लिका जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की धर्मपत्नी मल्लिका जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्तमान परिदृश्य में विश्व मांगल्य सभा के कार्य की आवश्यकता व्यक्त की एवं कहा कि हमारे परिवार संभलने चाहिए तभी हम राष्ट्र को संभाल पाएंगे।इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर,खेल एवं युवक कल्याण केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर विश्व मांगल्य सभा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ बृषाली जोशी,राष्ट्रीय परामर्शदाता विश्व मांगल्यसभा प्रशांत हरतालकर,अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख शुभांगी सुनील मेंढे,जनप्रतिनिधि परिवार संपर्क विभाग उत्तर भारत संयोजिका अनुराधा कृष्णपाल सिंह यादव एवं दिल्ली प्रांत अध्यक्ष सुरभि मनोज तिवारी राष्ट्रीय सह संघटन मंत्री पूजा देशमुख उपस्थित थीं। केंद्रीय मंत्रियों की पत्नी श्रीमती मृदुला धर्मेंद्र प्रधान, मंजू जितेंद्र सिंह, नीताबेन मनसुख मांडविया, सोनम अजय टम्टा,सोना शांतनु ठाकुर, डॉ निवेदिता वीरेंद्र खटीक, डॉ उमा महेश शर्मा,नीलम राजीव प्रताप रूडी सहित मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश,उड़ीसा,बिहार, महाराष्ट्र,दिल्ली,राजस्थान, गुजरात,पश्चिम बंगाल,उत्तराखंड, झारखंड,हरियाणा आदि राज्यों से सांसद महिला जनप्रतिनिधि एवं सांसदों की पत्नियों सम्मिलित रहीं।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से महिला सांसद संध्या राय,हिमाद्री सिंह, माया नारोलिया, डॉ लता वानखेड़े, भारती पारधी, अनीता सिंह नागौर का सम्मान अभिनंदन किया गया।
संवाददाता : अवधेश दांगी
0 Comments