Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतिथि शिक्षक महासंघ से जुड़े शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, महापंचायत के वादे याद दिलाए, दो दिन में मांगे नहीं मानी तो 5 को सीएम हाउस पहुंचेंगे

 अतिथि शिक्षक महासंघ से जुड़े शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, महापंचायत के वादे याद दिलाए, दो दिन में मांगे नहीं मानी तो 5 को सीएम हाउस पहुंचेंगे



अतिथि शिक्षक महासंघ से जुड़े शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वे पिछले साल तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा महापंचायत में किए गए वादों को पूरा करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी है कि 4 तारीख तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो महासंघ के सदस्य 5 सितंबर को तिरंगा यात्रा लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुचेंगे। सैकड़ों अतिथि शिक्षक बैतूल कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी 7 सूत्री मांगों का पत्र कलेक्टर को सौंपा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले 2 सितंबर 23 को अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में किए गए वादे याद दिलाए।

 अतिथि शिक्षकों की मांगे

1. स्कोर कार्ड में अनुभव के प्रति वर्ष 10 अंक और अधिकतम 15 वर्षों के 150 अंक जोड़े जाएं।

2. सीधी भर्ती, उच्चादि प्रभार, स्थानांतरण प्रक्रिया से बाहर हुए अतिथि शिक्षकों को अनुभव और वरिष्ठता के आधार समायोजित करें।

3. प्रभार, स्थानांतरण, सीधी भर्ती के लिए पोर्टल पर रिजर्व रखे गए पदों को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाए।

4. पोर्टल पर प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पद खोले जाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने ये वादे किए थे

1. अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कर नियमित शिक्षक बनाया जाएगा।

2. शिक्षक भर्ती में 50% आरक्षण दिया जाएगा। प्रतिवर्ष 4 अंक और अधिकतम 20 अंक बोनस दिया जाएगा।

3. अतिथि शिक्षक भर्ती में अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर पूरे वर्ष का अनुबंध किया जाएगा।

संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे

Post a Comment

0 Comments