Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला राजगढ़ तहसील पचोर विधानसभा नरसिंहगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकरिया ग्रामीणों का आरोप

  जिला राजगढ़ तहसील पचोर विधानसभा नरसिंहगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकरिया ग्रामीणों का आरोप


 जिला राजगढ़ तहसील पचोर विधानसभा नरसिंहगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिकरिया ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत टिकरिया में सरपंच मंत्री रोजगार सहायक की मनमानी के चलते हुए जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं है कागजों में दर्शाया गया है  ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय लैट्रिन के पैसे सरपंच मंत्री द्वारा हेड लिए गए हैं एक व्यक्ति का यह भी कहना है मुझे ₹5000 हजार का चेक दिया गया रोजगार सहायक द्वारा बाकी पैसे आज तक नहीं मिले वही 25000 25000 हजार रुपए की लागत से  कचरा नढेप बनाए गए  हैं सरपंच द्वारा वह भी धासल गए हैं सरकारी बारमे के नडेप बनाए गए हैं कागजों में उसके पैसे भी निकाल लिए गए हैं सरपंच मंत्री रोजगार सहायक द्वारा वही ग्रामीणों का आरोप है कि जहां टिकरिया गांव में स्थित शमशान वाला रास्ता है वहां जाने में साव यात्रा का कोई रास्ता नहीं है टिकरिया में नहीं उसी रास्ते पर मोरम डाली गई है ना ही आर सीसी हुई है सरपंच द्वारा इस और ध्यान नहीं है वही ग्रामीणों का आरोप है कि आवास प्लस की सूची द्वारा हमें आवास नहीं दिया जा रहा है जिन लोगों के नाम है उनसे रिश्वत के तौर पर ₹5000 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं सरपंच प्रतिनिधि द्वारा वहीं जब इस भ्रष्टाचार रिश्वत के बारे की  सूचना पत्रकार साथी को मिली पत्रकारों की टीम वहां पहुंची पत्रकारों द्वारा जहां कचरा नडेप बनाया गया हुआ था उसकी वीडियो बनाते हुए सरपंच प्रतिनिधि द्वारा पत्रकारों से यह कहा गया तुम दोबारा इस गांव में नहीं आओगे यह फालतू काम यहां नहीं करोगे यह वीडियो वगैरा यहां मत बनाओ पत्रकारों को खुल्लम-खुल्ला सरपंच प्रतिनिधि द्वारा धमकी दी जा रही है सरपंच महिला है मगर ग्रामीणों का कहना है कि एक ही घर में तीन लोग सरपंची कर रहे हैं सरपंच महिला उनके पति और उनका लड़का तीन कर रहे हैं  अब ग्रामीणों की गहर जनपद सीईओ जिला सीई ओ से है कि ग्राम टिकरिया पंचायत में  हो रहे  भ्रष्टाचारों की जांच कराई जाए और भ्रष्टाचारियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए और हमें हमारा हक दिलाया जाए

संवाददाता - संजीव अहिरवार

Post a Comment

0 Comments