जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने ग्राम पंचायत बागडोली में की रात्रि चौपाल
पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत बागडोली के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिला कलेक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने की रात्रि चौपाल, रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर सुनी ग्रामवासियों की परिवेदनाएं , बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे मौजूद ।
जिला कलेक्टर संबंधित अधिकारी से तथ्यात्मक जानकारी लेकर दे रही त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश। मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारीयों ने प्रत्येक परिवेदना के निस्तारण के संबंध में ग्रामीणों को दी जानकारी।
रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य , अतिरिक्त जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद लखन सिंह कुंतल, उपखंड अधिकारी बौंली चन्द्रप्रकाश वर्मा , बौंली तहसीलदार राकेश मीणा , विकास अधिकारी योगेश कुमार मीणा , सीएमएचओ डॉ धर्मसिंह मीणा, डिप्टी बौंली अंगद शर्मा , सरपंच गंभीरमल गुर्जर , सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
संवाददाता : सूरज मल वैष्णव
0 Comments