शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्लाट एवं कृषि भूमि का समग्र आईडी व आधार कार्ड से ई-केवायसी कराना आवश्यक
गुना (आरएनआई) तहसीलदार नगर जी.एस. बैरवा द्वारा जिलेवासियों से अपील करते हुए सूचित किया गया है कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं शासकीय कार्यों का लाभ लेने के लिए सभी कृषि भूमि स्वामी, प्लाट भूमि मालिक, जिनके नाम खसरा रिकॉर्ड में दर्ज हैं, उनको अपने-अपने प्लाट भूमि एवं कृषि भूमियों की समग्र आईडी व आधार कार्ड से ई-केवाईसी कराना अति आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि अपने पटवारी द्वारा लगाए गए कैम्प में जाकर, अपने नजदीकी सी.एस.सी. कंप्यूटर केंद्र पर जाकर अपनी कृषि भूमियों, प्लाट भूमि की ई-केवाईसी अवश्य करवाएं और शासन की योजनाओं का लाभ लेवें, जिससे होने वाली असुविधा से बचें। ई-केवाईसी हेतु अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जिनमें समग्र आई-डी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खसरा के साथ नकल ले जाएं और शीघ्र ई-केवाईसी करवाएं।
संवाददाता- संजीव अहिरवार
0 Comments