Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजभाषा पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा आयोजन

 राजभाषा पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जा रहा आयोजन

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में राजभाषा पखवाड़ा 2024 उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। एनसीएल में यह पखवाड़ा 14 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया जा रहा है। 

एनसीएल में राजभाषा पखवाड़े के दौरान कार्यालयीन कार्यों में हिंदी प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु  मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं व इकाइयों में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे राजभाषा कार्यान्वयन, टिप्पण लेखन, कंप्यूटर पर हिंदी टंकण, निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, टंग ट्विस्टर, काव्य पाठ एवं गीत का आयोजन किया जा रहा है।

 इसी क्रम में विगत मंगलवार को एनसीएल मुख्यालय में टिप्पण लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। साथ ही बुधवार को राजभाषा कार्यान्वयन प्रतियोगिता आयोजित की गई  जिसमें बड़ी संख्या में एनसीएल कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसके अतिरिक्त विगत गुरुवार व शुक्रवार को एनसीएल मुख्यालय में “हिन्दी टंकण एवं टंग-ट्विस्टर, आशु भाषण  प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अलावा रविवार को कंपनी द्वारा विद्यालयीन बच्चों हेतु निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सिंगरौली परिक्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

एनसीएल की सभी परियोजनाओं/इकाईयों  में भी राजभाषा पखवाड़ा ज़ोर-शोर से मनाया जा रहा है एवं इस दौरान राजभाषा से संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । एनसीएल द्वारा इस पखवाड़े का समापन समारोह 28 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा जिसमें  विभिन्न प्रतियोगिताओं के  विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा ।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments