Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खजुराहो पत्रकार संघ ने पत्रकार के हत्यारो को गिरफ्तार करने की रखी मांग-प्रदेश सरकार जल्द उठाए कड़े कदम

 खजुराहो पत्रकार संघ ने पत्रकार के हत्यारो को गिरफ्तार करने की रखी मांग-प्रदेश सरकार जल्द उठाए कड़े कदम








खजुराहो पत्रकार संघ द्वारा आज महामहिम राज्यपाल के नाम राजनगर अनुविभागीय अधिकारी बालवीर रमन को एक ज्ञापन सौंपा हैं ज्ञापन मे बीते दिनों राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पत्रकार की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को उचित मुआंबजा राशी और पत्रकारों को सुरक्षा देने के संबंध में मांग की गई है।

 ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकार के साथ इस घटना के बाद पत्रकारो में भय का माहौल बना हुआ है। पत्रकारों का ध्येय सदा ही समाज सेवा का रहा है और जनता से जुड़े मुद्दों से शासन प्रशासन को अवगत कराना है। ऐसे में यदि पत्रकारों पर कोई असामाजिक तत्व हमला करते है तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है। पत्रकार सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाये जाये।

खजुराहो पत्रकार संघ अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने बताया की आज हम सभी पत्रकार साथियों के द्वारा आज एक राजनगर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है,जिसमें हत्यारो की गिरफ्तारी,पीड़ित परिवार को उचित मुआबजा राशी के साथ-साथ प्रदेश में जल्द ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो ऐसे मांग की गई हैं, जिससे कोई भी अपराधी पत्रकारों पर हमला करने से पहले 100 बार सोचे और सरकार ने आज तक पत्रकारों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है जिसकी चलते आए दिन पत्रकारों पर हो रहे अपराध बढ़ते जा रहे हैं और देश का चौथा स्तंभ अपने आप को डरा हुआ महसूस कर रहा हैं

पत्रकार साथी रहे मौजूद -देवेंद्र चतुर्वेदी, रविन्द्र मिश्रा,समीर अवस्थी, सौरव अवस्थी ,जितेंद्र रिछारिया, जाहिर सिंह, विकास दीक्षित, अभिषेक नामदेव , रिक्की सिंह,राजेश रैकवार, गणेश रैकवार, आदित्य तिवारी, लक्ष्मण सेन, आनंद नामदेव सहित बड़ी संख्या में है पत्रकार साथी मौजूद रहे

संवाददाता : गनेश रैकवार 

Post a Comment

0 Comments