Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बल्देवगढ़ के वार्ड नंबर 10 में सीसी सड़क न होने से राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी, जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं सीएमओ बोले जल्द कराएंगे सीसी सड़क का निर्माण

 बल्देवगढ़ के वार्ड नंबर 10 में सीसी सड़क न होने से राहगीरों को निकलने में हो रही परेशानी, जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं  सीएमओ बोले जल्द कराएंगे सीसी सड़क का निर्माण 

बल्देवगढ़ नगर में करोड़ों रुपए खर्च कर प्रत्येक बार्ड में नालियों और सीसी रोड के निर्माण का नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा हैं लेकिन एसडीएम कार्यालय के सामने की ओर स्थित वार्ड नंबर 10 की कॉलोनी में आज भी लोगों को सड़क और नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ वर्षो बीतने के बाद नहीं मिल पा रहा है और रहवासियों को लोगों के घर से निकलने वाले गंदे पानी और गड्ढों के बीच से निकलना पड़ रहा है। वार्ड नंबर 10 की निवासी लली विश्वकर्मा ने बताया कि अनेक बार नगर परिषद के अधिकारियों से लेकर तहसीलदार एसडीएम तक को बार्ड के सीसी और नाली निर्माण कराने के बारे में लिखित और मौखिक रूप से दे चुके हैं लेकिन नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों का  ध्यान इस महत्वपूर्ण समस्या के निदान करने हेतु नहीं है। वही बार्ड वासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वहीं बार्ड में रहने वाले कुछ दबंग लोगों द्वारा भी सीसी और नाली निर्माण के कार्य में रुकावट की जा रही है जिससे बार-बार सीसी रोड के कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है। बही सैकड़ो की संख्या में कोचिंग पढ़ने के लिए छात्र छात्राओं को इसी मार्ग से निकालना पड़ता है क्योंकि अन्य कोई मार्ग वैकल्पिक रूप से न होने के कारण मजबूरी में उन्हें नालियों और गड्ढों से बचते बचाते हुए निकालना पड़ता है। 

इनका कहना है सीएमओ नगर परिषद बल्देवगढ़ अरविंद तिवारी वार्ड नंबर 10 के सीसी रोड के निर्माण कार्य के शीघ्र प्रारंभ करने के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा है संभवत एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। .

रिपोर्टर का नाम :मुहम्मद ख्वाजा 

Post a Comment

0 Comments