नो फिकर की खबर लगी तो हरकत में आया पंचायत विभाग 3 साल से बंद हुआ काम पुनः हुआ शुरू
खबर के प्रकाशन पहले
मामला सिंगरौली जिले के जनपद चितरंगी अंतर्गत ग्राम बसनिया का है जहां सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य 3 वर्ष से बंद पड़ा था जिसकी लागत 17 लाख 92 हजार थी और कार्य के बंद हो जाने कारण भवन खंडहर का रूप ले चुका था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने नो फिकर पत्रकार आशीष सोनी को दी और कहा कि इस विषय में कोई भी जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा, तब तत्काल पत्रकार आशीष सोनी ने ग्राउंड जीरो पर कवरेज किया और मामले को संबंधित अधिकारियों तक अवगत कराया , जिसके बाद तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को गहनता से जांच कर कार्य को पुनः चालू कराए जाने का आदेश दिया , जिसके फलस्वरूप आज दिनांक को सामुदायिक भवन में बाउंड्री वाल का निर्माण एवं भवन में रंग रोदन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है , जिसके बाद ग्रामीणों में एक अलग खुशी का माहौल बन गया है क्योंकि जिस सामुदायिक भवन का निर्माण उनके कुछ विशेष कार्यों के लिए किया था वो सपना अब पूरा होता दिखाई दे रहा है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments