8 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
विकासखंड रहली की आशा पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओं ने आयुष्मान कार्ड बनवाने में आशाओं को हो रही परेशानी को लेकर गुरुवार को एसडीएम के नाम से ज्ञापन सोपा ज्ञापन में माध्यम से बताया कि अधिकांश आशा पांचवी आठवीं तक शिक्षित हैं आशाओं के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में मना किया जा रहा है सचिव द्वारा शेष पात्र हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराई जाए आशा को कार्य आधारित राशि शासन द्वारा दी जाती है आशा लगातार शिविर में उपस्थित रहने के आशा को कार्य आधारित राशि ही मिल पाएगी आशा द्वारा पूर्व में पीवीसी आयुष्मान कार्ड डिलीवर किए थे उसकी राशि आज दिनांक तक आप्राप्त है ग्राम पंचायत के पात्र हितग्राहियों को आशा बुलाकर ला तो सकती है लेकिन आयुष्मान कार्ड बना नहीं सकती अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशकों का पालन करने को हम आशाएं तैयार हैं लेकिन हम लोग आयुष्मान कार्ड बनाने में असमर्थ है ज्ञापन सौंपने वालों में
मालती कुर्मी शीला कुर्मी सीतापुर में अंकित ठाकुर रेखा रजक सविता ठाकुर आरती पटेल शबनम राजकुमारी पटेल लक्ष्मी चादर सीमा सेन द्रोपती सेन मीरा लोधी माया अहिरवार भावना सोनी मौजूद रहे
संवाददाता : रानी पांडे
0 Comments