ग्राम माँजरोद खुर्द में समय नहीं पहुंच रहे शिक्षक, पढ़ाई हो रही प्रभावित क्या निर्धारित समय से देर से खोले जा रहे स्कूल और समय से पहले कर दी जाती है छुट्टी
सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक अपनी मर्ज़ी से चला रहे है स्कूल। खकनार ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों के खुलने का समय 10.30 बजे है, लेकिन यह स्कूल समय पर नही खोले जा रहे है। यही कारण है कि गांव में शिक्षकों की लापरवाही के कारण पढ़ाई व्यवस्था ठप होती है। जिससे पालको का रुझान सरकारी स्कूल की तरफ कम और निजी स्कूलों में अधिक होते जा रहा है। एक तरफ शासन सरकारी स्कूलों में बच्चों को आकर्षित करने के लिए गणवेश से लेकर किताबें, साइकिल, छात्रवृत्ति मध्यान्ह भोजन योजनाएं संचालित कर रहा है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में लापरवाही के कारण बंद स्कूलों के नजारे आम हो गए हैं।ऐसा ही मामला खकनार ब्लॉक की शासकीय हाईस्कूल मांजरोद खुर्द का है जहां की स्कूल के ताले 10:42 पर भी नही खुले। हाई स्कूल परिसर में ही प्राथमिक और माध्यमिक शाला है जो एक परिसर एक शाला के अंतर्गत हाई स्कूल के अधीन है। स्कूल शिक्षको की लापरवाही इतनी बढ़ गई है की अब स्कूल प्रतिदिन स्कूल समयानुसार नही खुलती जिसका भुगतान नन्हे छात्रों को धूप में बैठकर करना पड़ता है। स्कूल प्राचार्य मालती इंदौरे से बात करने पर बताया गया की शिक्षक आ रहे होगे सेंटर कैंपनिंग चल रही है इसलिए समय हो गया बच्चो के डॉक्यूमेंट सुधारने के लिए गृह संपर्क करने गए होगे।
संवाददाता : नवीन आड़े
0 Comments