विविध कला विकास समिति टाउनशिप पिपलानी भोपाल ने मनाया दशहरा महोत्सव
विजयादशमी का पर्व भारतीय संस्कृति में शौर्य, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है और हमें हर हाल में सत्य और धर्म के पथ पर चलते रहना है”, यह उदगार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएम रामनाथन कार्यपालक निदेशक ने दशहरा मैदान में उपस्थित भारी जन समूह को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संगीता रामनाथन, अध्यक्ष, बीएचईएल, लेडीज क्लब, संरक्षक बीके सिंह, महाप्रबंधक सहित सभी महाप्रबंधकगण, बीएचईएल दशहरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष टीयू सिंह, अपर महाप्रबंधक (नगर प्रशासन), सचिव समीर पॉल, उप महाप्रबंधक (टीसीएल एवं ईएमटी), विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि तथा कर्मचारी एवं उद्योगनगरी के रहवासी उपस्थित थे ।मीडिया प्रवक्ता अतुल मालवीय एवं योगेश सराठे ने बताया कि विविधकला विकास समिति की 12 दिवसों से चल रही रामलीला में राम के सेना, रावण की सेना का ढोल, डीजे, गाजे बाजे के साथ घोड़े और बग्घियो पर सवार होकर चल समारोह बीएचईएल दशहरा मैदान में चला उसके बाद वहां पर राम रावण का युद्ध का दृश्य प्रस्तुत किया गया।उसके बाद 51 फीट के रावण का दहन हुआ भव्य आतिशबाजी का नजारा प्रस्तुत हुआ, जहां दो ग्रुप में आतिशबाजी प्रस्तुत की गई।
रिपोर्टर का नाम : खुशी ढ़िमोले
0 Comments