अधिवक्ता पहले धमकी दिया फिर एक्सीडेंट करा बना दिया व्यक्ति को विकलांग अब घर से उठवा गायब कराने का दे रहा धमकी पुलिस बनी अंजान
खबर नक्सलियों का गढ़ माना जाने वाला छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला बरगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत घना जंगल माल पहाड़ के किनारे बसा ग्राम जुड़वार निवासी लाठी के सहारे चलने वाला विकलांग बबुआ राम यादव सहित ग्रामीणों ने बताया हीरामणि यादव बीएमएस का विस्थापित नेता से पीड़ित दर्जनों ग्रामीणों ने बोले, साहब सन् 1973 में विस्थापित हीरामणि यादव पिता जुगुल प्रसाद यादव हमारे ग्राम आया और बड़कू यादव से छै एकड़ जमीन क्रय कर हमारे गांव में आबाद हो गया हम भोले भाले ग्रामीणों के अशिक्षित बाप दादा को बहला फुसला धोखाधड़ी करते हम ग्रामीणों का कुल 60 एकड़ भूमि अपने नाम करा लिया, जिस बात का हम विरोध किए तो हमें एक्सीडेंट करा हत्या करने की धमकी दिया, जिस धमकी का रिपोर्ट मेरे द्वारा थाना बरिगवां में लगातार चार बार किया गया, किंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई अब हीरामणि यादव का अधिवक्ता पुत्र रंजीत यादव अत्याधुनिक हथियारों से लेस दो तीन लोगों का फोटो व्हाट्सएप कराते हुए हमें घर से गायब करा देने की धमकी दे रहा है और रिपोर्ट के बाद भी बरिगवां पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करते हुए हमारी हत्या हो जाने के इंतजार कर रही है। विकलांग बबुआ यादव ने बताया 25 अप्रैल 2024 को हम किराना सामग्री लेने नवानगर मार्केट गए थे, सामग्री क्रय कर रोड़ के किनारे टेंपो का इंतजार कर रहे थे तभी समय शाम 7:30 बजे पश्चिम से पूर्व नवानगर तरफ बोलोरो आया हमें रोड के किनारे खड़े देख ड्राइवर सीधे हमारे ऊपर बोलोरो वाहन चढ़ा दिए जिस दौरान हमरा दाहिना पैर दो जगह से टूट गया, रिपोर्ट पश्चात पुलिस द्वारा कथन बयान लिया गया लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने खबर के माध्यम जुड़वार में फैला भय एवं दर्जनों ग्रामीणों की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट करते हुए उच्च स्तरीय जांच पश्चात दोषी व्यक्तियों के प्रति उचित कार्यवाही करते हुए भय मुक्त न्याय दिलाने की मांग किए हैं।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments