Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं में सुधार के लिए बीएमओ ने उठाया कड़ा कदम

 शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं में सुधार के लिए बीएमओ ने उठाया कड़ा कदम

ओपीडी में समय पर नहीं पहुंचने वाले 6 डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटा

समय पर नहीं पहुंचने वाले डॉक्टरों को बीएमओ ने लगाई फटकार

शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय अपनी अव्यवस्थाओं को लेकर फिर एक बार सुर्खियों में आ गया। बीएमओ डॉ विकास बघेल ने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर एक कड़ा रूख अपनाया। तो वही सोमवार को ओपीडी के समय लगभग आधा दर्जन डॉक्टर में समय पर नहीं पहुंचें तो बीएमओ ने डॉक्टरों को फटकार लगाई। साथ ही सभी डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि काफी लंबे समय से बीएमओ को शिकायते मिल रही थी कि ओपीडी में डॉक्टर व अस्पताल के कर्मचारी अपनी डयूटी पर कभी भी समय पर नहीं आते हैं। इसको लेकर बीएमओ डॉ विकास बघेल ने कई बार डॉक्टरों व कर्मचारियो को चेतावनी भी दी गई। लेकिन उस चेतावनी का कोई असर नही होता देख बीएमओ ने सोमवार को 6 डॉक्टरो का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की। तो वही वेतन कटने के आदेश जैसे ही डॉक्टरो व कर्मचारियो ने देखा तो डॉक्टरों में हडकंप मच गई।

बीएमओ ने किया विभिन्न वार्डों और विभागों का निरीक्षण - सोमवार को प्रातः काल बीएमओ डॉ विकास सिंह बघेल ने शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय के अनेक वाडो में पहुंचकर मरीजो के हालचाल जाने। तो वही प्रसुति वार्ड में पहुंचकर महिलाओं से चर्चा कर महिलाओं को होने वाली समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही एक्स-रे पैथोलोजी लैब मरीजों को मिलने वाली दवाईओं के काउंटर के अलावा अस्पताल के अन्य कार्यालयों का निरीक्षण कर डॉक्टरों व कर्मचारियो को दिशा निर्देश दिए। इन 6 डॉक्टरों का कटा एक दिन का ओपीडी के समय अस्पताल में समय पर उपस्थित नहीं होने पर 6 डॉक्टरो पर बीएमओ डॉ विकास सिंह बघेल ने एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की। तो वही डॉ विकास सिंह बघेल ने बताया कि जिन डॉक्टरो पर वेतन काटने की कार्यवाही की गई उनमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सलमान खान, डॉ शाहीन खान, डॉ महिमा औदिच्य, मेडिकल ऑफिसर विजय लक्ष्मी नागवंशी, शुजा बेग व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश अग्रवाल शामिल है। कार्रवाई न करने के लिए बीएमओ के आया फोन शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय में वर्षों से जमे डॉक्टर और कर्मचारियो को लेकर बीएमओ ने समय पर कार्य करने के लिए जहां कड़ा रुख अपनाया। तो वही ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि डॉक्टरों व कर्मचारियों पर कार्यवाही न करने के लिए बीएमओ डॉ विकास के पास नेता जी का फोन आ गया। ऐसी स्थिति में बीएमओ क्या शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं में सुधार कर पाएगें। इस मामले को लेकर जनचर्चा का विषय बना हुआ है। कार्रवाई के बाद क्या अब समय पर आएंगे डॉक्टर - बीएमओ डॉ विकास सिंह बघेल द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कडा कदम तो उठा लिया गया। लेकिन ऐसी स्थिति में दबाव आने के बाद अब यह देखना है कि अस्पताल की ओपीडी में समय पर डॉक्टर आएगें या नहीं। तो वही शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अस्पताल में बीएमओ द्वारा की गई कार्यवाही का असर दिखेगा या फिर नेताजी के फोन के आदेश पर अमल किया जाएगा।

संवाददाता :-अंकेश पटेल

Post a Comment

0 Comments