दो महीने से स्कूल बंद पड़ी है ।जिम्मेदार लोग मोन बैठे हुए हैं
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा विकासखंड के वरला तहसील के ग्राम पंचायत कालिकुंडी के ग्राम बोंडारिमाल मे शासकीय प्रायमरी स्कूल मे दो महीने मे 15 आगस्त के दिन स्कूल खोला गया ,और दो महीने से स्कूल भवन बंद पड़ा है ।ग्रामीणों का आरोप है की शिक्षा विभाग के जनशिक्षक को भी अवगत कराया गया था।इसके बाद भी स्कूल भवन का सही से संचालित नही की जा रही है ।बतादे की स्कूल में अभी तक एक भी सरकारी कर्मचारी नही है ,जिसके चलते अथिति शिक्षक के आदेश नही होने स्कूल भवन अभी वर्तमान समय मे बंद पड़ी हुए है ।कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायते करने पर भी अभी तक कुछ निर्णय नही हुआ हैं ।जिसके चलते बच्चे नन्हें मुन्हे बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
संवाददाता: अब्बास भुगवाड़े
0 Comments