निर्जला व्रत रखकर सुहागिनों ने किया चांद का दीदार
भगवान शिव एवं मॉ पार्वती, कार्तिकेय एवं गणेश जी की विधि-विधान पूजा अर्चना, पति की लंबी आयु के लिए दिनभर रखा
पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने आज दिनभर निर्जला व्रत रखते हुए शाम को भगवान शिव एवं मॉ पार्वती, कार्तिकेय एवं गणेश जी की विधि-विधान पूजा अर्चना करने के उपरांत उगते हुए चन्द्र को देख अर्घ्य देने के पश्चात पति के हाथों से जल पीते हुए अपना व्रत तोड़ती हैं।
दरअसल आज दिन रविवार को समूचे ऊर्जाधानी की सुहागिन महिलाएं अपने-अपने पतियों की लंबी आयु एवं सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखते हुए शाम को विधि-विधान पूर्वक शिव, पार्वती, कार्तिकेय व गणेश भगवान की पूजा अर्चना की। इसके बाद जैसे ही चन्द्रमा आसमान में दिखा तो चांद को देखते हुए अर्घ्य देने के साथ चलनी से अपने-अपने पतियों का दीदार करते हुए भगवान शिव व माता पार्वती के समक्ष नत मस्तक होकर आशीर्वाद मांगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। यह सुहागिन महिलाओं का सबसे खास और बड़ा त्योहार होता है। इस पर्व पर महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखते हुए पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। करवा चौथ का त्योहार सुबह होने के साथ ही शुरू हो जाता है और शाम को चांद निकलने पर दर्शन और अर्घ्य देकर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments