विजयादशमी के उपलक्ष्य में देवपुर खंड के विभिन्न मंडलों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला
विजयादशमी के उपलक्ष्य में देवपुर खंड के विभिन्न मंडलों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया जिस मे मुगलसराय, पगरानी, नरखेड़ा जागीर एवं चितावर में संघ के स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए संघ के गीतों पर पथ संचलन निकाला जिसमें मुगलसराय में शिवराज भावसार जिला गौ सेवा संयोजक का बौद्धिक, नरखेड़ा जागीर में बासौदा जिले के जिला कार्यवाह हरि नारायण अहिरवार का बौद्धिक, पगरानी में अरविंद सिंह दांगी जिला मुख्य मार्ग प्रमुख एवं चितावर में राम कुमार नामदेव जिला बौद्धिक प्रमुख का उद्बोधन हुआ। सभी वक्तओ ने अपने बौद्धिक में कहां कि समाज परिवर्तन के लिए संघ अपने शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन (पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, नागरिक शिष्टाचार, एवं स्व का भाव) का आवाहन किया है हमको समाज में तथा अपने व्यवहार में पांच परिवर्तन लेकर कार्य करना होगा। संचलन में देवपुर खंड के सभी ग्रामों के स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।
संवाददाता : अंकेश पटेल
0 Comments