कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर दशहरा मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में हुएं शामिल
एकजुट होकर दशानन रूपी बुराइयों को खत्म कर राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करने का किया आव्हान
सवाई माधोपुर ,12 अक्टूबर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को सवाईमाधोपुर के दशहरा मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। कृषि मंत्री की उपस्थिति में दशहरा मैदान में भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने जय श्री राम के नारे के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया और उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि आज दशहरा का महापर्व हिन्दू समाज द्वारा देश-दुनिया में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि रावण का दहन हमें यह संदेश देता है कि चाहे कितनी भी बड़ी बुराई क्यों न हो, उसे सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने से पराजित किया जा सकता है। हमारे भीतर मौजूद रावण रूपी अहंकार, लोभ, क्रोध, मोह, और अन्य बुराइयों को हमें अपने जीवन से बाहर करना होगा। जब तक हम हमारे समाज में मौजूद भ्रष्टाचार, असमानता, गरीबी, अज्ञानता, दुराचार और हिंसा जैसी दशानन रूपी बुराइयों को खत्म नहीं करेंगे, तब तक विजयदशमी का यह पर्व अधूरा रहेगा।
उन्होंने सभी नागरिकों से समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए एकजुट होकर देश को विकास और समृद्धि की नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में कार्य करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य , उपखंड अधिकारी अभिमन्यु सिंह कुंतल, सभापति सुनील तिलकर , नगरपरिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, पूर्व उपसभापति राजेश गोयल , छात्र नेता दीपक मीणा सहित विभिन्न गणमान्य एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सूरज मल वैष्णव
0 Comments