बेटी बचाओ ,लाडली बहना को इंसाफ दो कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मशाल जुलुस निकाला गया
युवा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र यादव के निर्देशानुसार जिला बड़वानी मे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आदित्य गोयल ,बड़वानी विधानसभा के जिला अध्यक्ष ब्रजेश जगताप के नेतृत्व में प्रदेश मे महिलाओं पर हों रहे,अत्याचार के विरोध में ,मशाल जुलूस निकलकर बेटी बचाओ ,लाडली बहना को इंसाफ दो के नारे लगाए।और भाजपा सरकार को आड़े हातो लेते हुवे कहा की ,अब पुलिस मशाल जलाने से भी रोक रही है ।बड़वानी मे कांग्रेस पार्टी ने मशाल जुलुस की अनुमति मांगी ।जिससे बड़वानी पुलिस द्वारा कांग्रेस युवाओं को एक मशाल की अनुमति दी गई।युवा कांग्रेस बड़वानी विधानसभा के जिला अध्यक्ष ब्रजेस जगताप ने कहा की जब -जब मोहन सरकार डरती है, तो पुलिस को आगे करती है ।प्रदेश मे बढ़ते अत्याचार के खिलाप सरकार को रोकने मे नाकाम रही है ।जिसमे सभी कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारि कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन मे शामिल हुए।
संवाददाता : अब्बास भुगवाड़े
0 Comments