Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

साहब ! चितरंगी के रेत माफियों पर कब होगी कार्रवाई...?

 साहब ! चितरंगी के रेत माफियों पर कब होगी कार्रवाई...?

दिन-रात चल रहा है अवैध खनन का खेल, पुलिस पर संरक्षण का आरोप

एसपी साहब का फरमान बे-असर, कारखासों की आई बाहर 

 जिले में रेत के अवैध खनन व परिवहन की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही है, समूचे क्षेत्र में रेत का अवैध खनन व परिवहन तेजी से हो रहा है। अब तो रेत के अवैध परिवहन से ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं रहे है। हालांकि एसपी साहब के सख्त तेवर से जिले में इन दिनों रेत माफियाओं पर कार्यवाही जारी है लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि एसपी साहब के सख्त निर्देश के बाद भी चितरंगी थाना प्रभारी रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मन ही मन संकोच क्यों कर रहे हैं...? जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि दिन-रात रेत का अवैध खनन व परिवहन कर राजस्व को भारी क्षति हो रही है। अब रेत कारोंबारियों पर थाना प्रभारी अंकुश क्यों नहीं लगा रहे हैं ये तो एसपी साहब के जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन दबी जुबां पुलिस से जुड़े सूत्र कह रहे हैं कि एसपी साहब से छुप-छुपा कर चितरंगी थाना क्षेत्र में पुलिस की सहमति से रेत का कारोबार संचालित है।

दिन-रात चल रहा है अवैध खनन,खाकी पर संरक्षण का आरोप

जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चितरंगी थाना क्षेत्र में व्यापक स्तर पर रेत की तस्करी का खेल पिछले कई महीनो से चल रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चितरंगी में ग्राम खैरा, गांगी, वर्दी, केकराव, चिकनी, खटाई से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। साथ ही रेत माफिया द्वारा सोन नदी को भी निशाना बनाया जा रहा है। बदले में पुलिस द्वारा एंट्री लेने का प्रावधान है, अब एंट्री क्या है किस प्रकार है परमात्मा जाने लेकिन एंट्री की चर्चा खूब है। जिले के कुछ थाना क्षेत्र में रोजाना रेत के अवैध कारोबार पर कार्यवाही हो रही है, लेकिन चितरंगी थाने में रेत के कारोंवारियों पर कार्रवाई न होने से थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लग रहे हैं।

एसपी साहब का फरमान बे-असर, जोरों पर रेत का खेल

कहते हैं कि थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार के पीछे माफिया और स्थानीय पुलिस के गठजोड़ के बिना अवैध कारोबार सफल नहीं होता ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि लोग बताते हैं अब लोगों की बात में कितनी सत्यता है, जिम्मेदार अधिकारियों के बाद ही पता चलेगा। सूत्र बताते हैं कि चितरंगी हो रहे रेत के अवैध उत्खनन के काले खेल के पीछे चितरंगी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी यादव जी का नाम चर्चाओं में है, समूचे चितरंगी में चर्चा है की इन दिनों यादव जी की लॉटरी लग गई है। हालांकि एसपी साहब ने क्षेत्र में माफियाओं पर तेजी से कार्रवाई का फरमान जिले के समस्त थाना प्रभारी को दिया है। लेकिन चितरंगी थाने में साहब का फरमान बेअसर साबित हो रहा है, देखना होगा की चितरंगी में हो रहे रेत के अवैध खनन पर कार्रवाई होगी या अवैध उत्खनन का सिलसिला जारी रहेगा ।

संवाददाता : पंकज तिवारी

Post a Comment

0 Comments