विदेशी सरजमीं पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सतना के प्रतीक
इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट: विदेशी सरजमीं पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतीक
जिले के बेहतरीन खिलाड़ी प्रतीक सिंह ने एशिया और यूरोप महाद्वीप के देशों के बीच होने वाले यूरेशियन कप इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट के लिए भारतीय दल में अपनी जगह बनाई है। प्रतीक के कोच एवं कूडो एसोसिएशन ऑफ सतना के सचिव, सेंसई अंबुज सिंह, ने बताया कि डॉ. पुष्पेंद्र सिंह एवं सिंदरी के पुत्र प्रतीक ने हाल ही में अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा के चलते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, मुंबई में सरकारी नौकरी प्राप्त की है। लेकिन प्रतीक अभी भी सतना, मध्य प्रदेश के खिलाड़ी के रूप में महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।
प्रतीक ने हाल ही में खंडाला, महाराष्ट्र में हुए सिलेक्शन ट्रायल्स में सीनियर पुरुष वर्ग में अपने 240 पी-आई (वजन किलोग्राम में और हाइट सेंटीमीटर में का योग) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है।
यूरेशियन कूडो कप प्रतियोगिता का आयोजन आर्मेनिया में होने जा रहा है, इस टूर्नामेंट में एशियाई और यूरोपीय देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट विश्व स्तर पर कूडो के सबसे प्रमुख आयोजनों में से एक है।
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments