Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोतवाली पुलिस ने स्क्रैप लोड ट्रक को किया जप्त

 कोतवाली पुलिस ने स्क्रैप लोड ट्रक को किया जप्त

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा चोरियों पर अंकुश लगाने एवं जिले में संचालित कबाड़ की दुकानों की चेकिंग हेतु आदेशित किया गया। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में, न.पु.अ. विध्यनगर पी.एस. परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार एवं कोतवाली पुलिस टीम द्वारा स्क्रैप से भरा ट्रक जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को ट्रक क्र. एमपी53 जेडबी 1993 में अवैध रूप से स्क्रैप लोड कर परिवहन करने की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरी अशोक सिंह परिहार द्वारा टीम गठित कर माजन मोड़ के पास ट्रक क्र. एमपी53 जेडबी 1993 को रोककर चेकिंग कराई गई जिसमें 6.5 टन लोहे का स्क्रैप लोड पाया गया। चालक केशव प्रसाद द्विवेदी पिता भोला प्रसाद द्विवेदी निवासी जमुआ थाना वैढ़न द्वारा ट्रक में लोड स्क्रैप से संबंधित कोई दस्तावेज पेश न करने पर प्रथम दृष्टया स्क्रेप चोरी जैसे अपराध से संबंधित होने की आशंका पर ईश्त.क्र. 02/24 धारा 106 बीएनएसएस में जप्ती की कार्यवाही की गई एवं स्क्रैप के संबंध में पतासाजी कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments