Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ग्राम पंचायत बालापाठ सहित देडतलाई सेक्टर में ग्रे वाटर फिल्टर प्लांट (डिवाट्स) निर्माण में भ्रष्टाचार की बु

 ग्राम पंचायत बालापाठ सहित देडतलाई सेक्टर में ग्रे वाटर फिल्टर प्लांट (डिवाट्स) निर्माण में भ्रष्टाचार  की बु

ग्रे वाटर फिल्टर प्लांट की उड़ रही है धज्जियां, ग्रे वाटर उपचार तकनीक से नही बनाए डिवाट्स*

*उपयंत्री ने तकनीकी बारीकियों का नही रखा ध्यान, जिससे ग्रे वाटर फिल्टर प्लांट की उपयोगिता हुई जीरो*

*देडतालाई सेक्टर में घटिया निर्माण से  सम्बंधित भुगतानो में वेंडरों की जांच से कहानी साफ होंगी

बुरहानपुर जिले के खकनार ब्लॉक में कई शिकायते पेंडिंग चल रही है। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए कई प्रयास किये जा रहे है जिसमे जल से संबंधित दूषित जल को उपचार कर  पुनः उसका उपयोग किया जा सके। साथ ही भूमिगत जल को बढ़वा दिया जा सके । साथ ही दूषित जल से होने वाली बीमारी को रोकने के लिए घटिया निर्माण से  डिवाट्स की उपयोगिता ज़ीरो साबित हो रही है।   जिसको लेकर ग्राम पंचायत बालापाट में  ग्रे वाटर फिल्टर प्लांट  निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार की बू आ रही है।  ग्रामीण एवं पचों ने बताया है कि ग्राम पंचायत बालापाठ में विभिन्न योजना में कार्य चल रहे हैं जिसमे ग्रे वाटर फिल्टर प्लान्ट मैनजेमेंट के  घटिया निर्माण कार्य होते समय  से लेकर आज तक पंचायत में की थी  लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती दिख रही है।  ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में स्वच्छता अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालापाठ में नाली के गंदे पानी से स्वच्छ पानी बनाने वाले डिवाइस का सही उपयोग नही हो रहा है। जिसकी उपयोगिता जीरो साबित हो रही है।  इंजीनियर एवम सचिव द्वारा के देख रेख में  इसका कार्य पूर्ण हुआ लेकिन यह किसी काम का नही है जिस कार्य हेतु इस डिवाइस का निर्माण किया है वह काम ही नहीं कर रहा है।  फर्जी तरीके से राशि निकली गई है। घटिया निर्माण किया गया है इसमें अधिकारी की भी मिलीभगत है। सरकार पारदर्शिता हेतु कितने भी उपाय करले लेकिन भ्रष्टाचारी उसका तोड़ निकाल ही लेते है ग्राम पंचायत बालापट में जितने बिल ,बाउचर,लगाए जाते है ऑनलाइन आप उसे पड़ नही सकते नाही देखा जा सकता है यह लोग फोटो घटिया तरीके से खींचकर अपलोड करते है जिस कारण कोई भी व्यक्ति बिल बाउचर नही पड़ पता है। बनाया गया डिवाइस अब काम का नही रहा काम नहीं कर रहा फिल्टर पानी नहीं हो रहा है मिट्टी मुरूम से भर गया है डेमेज हो गया है
उपयंत्री द्वारा किस तरीके से मूल्याकंन किया कि जिससे इसकी उपयोगिता जीरो साबित हो रही है। कही न कही मूल्यांकन की जांच के साथ बिल वाउचर की भी जांच की जाना चाहिए। जिससे सारी चीजें साफ हो जाएगी।
ग्राम पंचायत बालापाट सचिव
अन्नू यादव का कहना है इंजनियार ने मूल्यांकन किया उसी आधार पर राशि निकाली
संवाददाता : नवीन आड़े

Post a Comment

0 Comments