सरई में तहसील के सामने टूटी पुलिया दे रही बड़े हादसे को न्यौता
खबर सिंगरौली जिले के सरई तहसील से है जहां तहसील के सामने बनी हुई पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जो किसी बड़ी घटना के होने का दे न्योता दे रहा है।
बीते दिन हुई बरसात से पुलिया क्षतिग्रस्त हुई थी जो कि आज दिन तक उस पुल का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया नहीं किसी प्रकार से वेरिकेशन नहीं किया गया लोग उसी पुल से जान जोखिम डालकर आवागमन कर रहे हैं।ऐसे में कहीं ना कहीं जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने पर मिल रही है और सबसे बड़ा सवाल तो यहां खड़ा होता है की तहसील के सामने है जिसमें आए दिन कई लोगों के आवागमन का आम रास्ता है जिम्मेदार अधिकारी भी साहब भी नजर अंदाज कर चेंबर में बैठे आराम फरमा रहे है।
एक तरफ गरीबों का मसीहा और विकास को आयाम देने वाले देवसर विधानसभा विधायक राजेंद्र मेश्राम विकाश की ओर लगातार प्रयासरत है लेकिन क्या इस पर शाहब की नजर नहीं और दूसरी ओर सरई क्षेत्र में कई समाज सेवी देखने को मिलते है लेकिन क्या उन समाजसेवी ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया कि जिस भावना के लिए वो हमेशा तत्पर रहते है अगर कभी अनहोनी हुई तो फिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ।
नगर परिषद होने के बावजूद भी इस तरह से लोगों को आवागमन में समस्याएं उत्पन्न होना एक तहसील के सामने बहुत बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिली है जिम्मेदार अधिकारी के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
संवाददाता : आशीष सोनी
0 Comments